Header Ads Widget

We’re here to help you live your healthiest, happiest life.

कैसे हो बच्चे का सही विकास

बच्चे का शारीरिक एवं मानसिक विकास एक प्राकृतिक प्रक्रिया है लेकिन विभिन्न आयु-स्तर पर आने वाले शारीरिक एवं मानसिक परिवर्तनों की जानकारी माता-पिता के लिए जरूरी है ताकि विकास की किसी भी तरह की अवरुद्धता का पता तुरन्त लगाया जा सके तथा आवश्यक कदम उठाया जा सके क्योंकि ऐसा न करने से यह स्थायी हो सकती है।


शारीरिक विकास के आवश्यक अवयव
— गर्दन संभालना; गर्दन ऊपर उठाना
— बैठना, करवट लेना
— पेट के बल सरकना
— घुटने चलना; खड़ा होना
— चलना शुरू करना
— भागना, सीढ़ियाँ चढ़ना; कूदना
— अपने कपड़े पहनने में माँ की सहायता करना 
— अपने कपड़े खुद पहनना शुरू कर देना 


दिमागी विकास
— मुस्कराना
— माता-पिता और अन्य सगे-संबंधियों की आवाज को पहचानना
— अजनबियों से डरना
— बोलना
— जानवरों को पहचानना
— सगे-संबंधियों और भाई-बहनों को पहचानना
— माता-पिता द्वारा दिये आदेशों को पूरा करना
— अपने आप से कुछ निर्णय लेना


बच्चे के मानसिक, शारीरिक एवं सामाजिक विकास के कुछ महत्वपूर्ण मानक स्तंभ
1 माह — रंगीन वस्तुओं पर आँखें स्थिर करना, आवाज करने पर आँखें घुमा लेना या हाथ-पैर सिकोड़ लेना।


1-1.5 माह — हाथ ऊपर उठाना।


3 माह — देखकर मुस्कराना।


6 माह — सिर को गर्दन पर संभाल लेना व आवाज होने पर सिर घुमा कर देखना, माँ की पहचान होना, कूं-कूं की आवाजें निकालना।


9 माह — सहारे के साथ बैठना, एक हाथ से दूसरे हाथ में वस्तुएँ बदल लेना, या कोशिश करना हँसना।


1 वर्ष — बिना सहारे के बैठ जाना, गर्दन को इधर-उधर घुमा लेना, किसी वस्तु को ऊंगली व अंगूठे के बीच हाथ का सहारा देकर पकड़ लेना, म-म, द-द, ब-ब आदि शब्दों का उच्चारण करना, टाटा या बाई-बाई कर लेना।


1-1.5 वर्ष — स्वयं खड़े हो जाना व चलना, ऊंगली व अंगूठे के बीच वस्तुओं को बिना हथेली का सहारा दिये हुए पकड़ना, दो वर्णों के शब्दों को बोल लेना, स्वयं चम्मच पकड़ कर खा सकना।


2-2.5 वर्ष — सीढ़ी चढ़ लेना, सीधी खड़ी लाइन खींच लेना, दो टुकड़ों को एक के ऊपर रख लेना, दो शब्दों के वाक्य बना लेना जैसेµ'मामा पानी', दिन के समय बिस्तर गीला न करना।


3 वर्ष — सहारे के साथ सीढ़ी उतर लेना, सीधी-टेढ़ी लाइन खींच लेना व 6 टुकड़ों को एक के ऊपर एक रख लेना, वाक्य बनाकर बोलना, बिस्तर गीला न करना, कागज फाड़ना व गोला बना लेना।


4 वर्ष — कूदना, त्रिकोण बना लेना व 8 टुकड़ों को पुल की तरह व्यवस्थित कर सकना, 30-100 तक शब्दों का उच्चारण कर लेना, टट्टी-पेशाब को नियंत्राण करना।


5 वर्ष — चतुर्भुज बना लेना, कपड़े पहनना व उतार लेना, पिरामिड बना सकना, जूते के फीते बाँध सकना।


Post a Comment

0 Comments