Header Ads Widget

We’re here to help you live your healthiest, happiest life.

सेक्स के दौरान पत्नी की हालत ऐसी हो जाती है कि लगता है उसकी मौत हो जाएगी

सवाल - मेरी उम्र 25 वर्ष है। मेरी शादी के दो साल होने वाले हैं। मेरी एक बेटी है जो करीब आठ माह की है। मेरी समस्या यह है कि मेरी पत्नी को सेक्स में बिल्कुल ही रूचि नहीं है। दो साल में उसने एक बार भी सेक्स की ख्वाहिश नहीं दिखायी है। जब मैं उससे सेक्स करना चाहता हूं तो उसे इसके लिये तैयार करने में घंटों लग जाते है। इसके बाद भी वह बेमन से सेक्स के लिये तैयार होती है। सहवास के तुरंत बाद वह मुझे हटाने लगती है और अजीब सी हालत में हो जाती है। कभी- कभी कांपने भी लगती है और पानी मांगती है। उस समय उसे देखकर ऐसा लगता है कि वह मर जायेगी। मैं इसे लेकर बहुत परेशान हूं। कभी सोचता हूं कि उसे छोड़कर दूसरी शादी कर लूं लेकिन बच्ची की वजह से संभल जाता हूं। कृपया उचित सलाह देकर मेरी जिंदगी बचायें। - समीर, लखीमपुर खमीरी 


मनोचिकित्सक डा. राजेश रस्तोगी का जवाब:



ऐसा लगता है कि आपकी पत्नी को सहवास को लेकर मन में कोई भय बैठा हुआ है जिसका निवारण आवश्यक है। हो सकता है कि उनके साथ शादी से पूर्व या बाद में ऐसी कोई घटना हुयी हो या उनके मन में सहवास को लेकर गलत धारणायें गहराई से बैठ गयी हो। आप अपनी पत्नी का किसी मनोचिकित्सक से इलाज करायें। आप दूसरी शादी के बारे में बिल्कुल नहीं सोचें। आपकी पत्नी को मानसिक परेशानी या वहम है जिसके निवारण के लिये काउंसलिंग की जरूरत पड़ सकती है। इसके अलावा आपकी पत्नी को सेक्स की इच्छा की कमी (लैक आफ लिविडो) हो सकती है। इसकी वजहें ढूंढनी जरूरी है। इसकी वजहें जाननी जरूरी है। कई बार इसकी वजहें परिस्थितियों एवं वातावरण में होती है तो कई बार पति में ये वजहें होती है। हो सकता है कि आपकी पत्नी को सहवास के समय दर्द होता हो जिसके कारण वह सेक्स से बचना चाहती हो।


आपको जल्द से जल्द किसी मनोचिकित्सक से परामर्श करना चाहिए। कई अस्पतालों के मनोचिकित्सा विभाग में सेक्स क्लिनिक है।  आप चाहें तो अपनी पत्नी को नयी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के मनोचिकित्सा विभाग के सेक्स संबंधी क्लिनिक में सोमवार एवं शुक्रवार को अपराह्न दो से चार बजे के बीच मनोचिकित्सक से दिखा सकते हैं। 



Post a Comment

0 Comments