Header Ads Widget

We’re here to help you live your healthiest, happiest life.

दिग्गज क्रिकेटर श्री कपिल देव और वीएलसीसी की संस्थापक वंदना लूथरा ने दिया वीएलसीसी वैलसाईंस सम्मान 



नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान श्री कपिल देव और  वीएलसीसी ग्रुप की संस्थापक वंदना लुथरा मौजूद ने उन लोगों को वीएलसीसी वैलसाईंस सम्मान से सम्मानित किया जिन्होंने जिन्होंने संपूर्ण व्यवसायिक वृद्धि के लिए विविध उपलब्धियां हासिल की हैं। ये पुरस्कार क्राउन डायमंड, प्रेसिडेंट डायमंड, डायमंड डायरेक्टर, एमराल्ड डायरेक्टर एवं प्लेटिनम डायरेक्टर की श्रेणियों में दिए गए।
इस मौके पर प्रसिद्ध क्रिकेटर कपिल देव ने महिलाओं को चुनौतियों का डट कर सामना करने को कहा। ब्यूटी एवं वैलनेस उद्योग की जननी के नाम से प्रसिद्ध वंदना लुथरा ने कहा, ''भारत डायरेक्ट सेलिंग के लिए बढ़ता हुआ बाजार है, जो 2021 तक 15,930 करोड़ रु. तक पहुंच जाएगा। यह महिलाओं के सषक्तीकरण में भी बड़ा योगदान देता है। एक महिला के रूप में मेरा मानना है कि यह महिलाओं, खासकर उन गृहणियों के लिए बेहतरीन अवसर है, जो अपनी खुद की पहचान बनाना तो चाहती हैं, लेकिन उन्हें इसका अवसर नहीं मिल पाता। सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता के उत्पादों एवं ग्राहक के असीम विश्वास के साथ वीएलसीसी, 55,000 से ज्यादा सहयोगियों के कंपनी के भारतव्यापी डायरेक्ट सेलर्स के नेटवर्क द्वारा न्यूट्रासिटिकल उत्पाद बेच रहा है। 
इस समारोह में कंपनी के 500 से ज्यादा सदस्यों ने हिस्सा लिया। यह मंच उन सदस्यों को सम्मानित करने के लिए निर्मित किया गया, जिन्होंने अपने क्षेत्र में बहुत अच्छा काम करते हुए अनेक लोगों की जिंदगियों में परिवर्तन लाया है, जो अब बाजार में उपलब्ध कंपनी के सर्वश्रेष्ठ न्यूट्रासिटिकल उत्पादों का लाभ उठा रहे हैं। 


Post a Comment

0 Comments