Header Ads Widget

We’re here to help you live your healthiest, happiest life.

कैसे सेलेक्ट करें सबसे बेहतर बेबी प्रोडक्ट्स

संतान का सुख सबसे कीमती होता है। हर माता-पिता अपने बच्चे के लिये हर तरह की सुविधाओं का ख्याल करते हैं लेकिन वे अक्सर अपने बच्चे के लिये सही प्रोडक्ट (बेबी प्रोडक्ट्स) खरीदने के मामले में दुविधा में पड़ जाते हैं। बाजार अनेक किस्म के बेबी प्रोडक्ट्स से भरे पड़े हैं और उनमें से सही प्रोडक्ट्स का चयन करना अक्सर भ्रामक होता है। बेबी प्रोडक्ट्स खरीदते समय उसकी कीमत की बजाय उसकी सुरक्षा और गुणवत्ता को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। आकर्षक रंगों, डिजाइनों और मैनुफैक्चरिंग कंपनियों द्वारा व्यापक मार्केटिंग के लालच में, माता-पिता बेबी प्रोडक्ट्स में कुछ महत्वपूर्ण कारकों को अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं जो बच्चे के हेल्थ के लिए अक्सर गंभीर खतरे पैदा करते हैं। माता-पिता को मैनुफैक्चरिंग कंपनियों, उनकी रेपुटेशन और बेबी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किये गये मैटेरियल पर खोज-बीन करनी चाहिए, चाहे वे प्रोडक्ट स्किन केयर प्रोडक्ट हों, या कपड़े हों या खिलौने हों, माता-पिता को अपने बच्चे के लिए प्रोडक्ट्स का चयन करते समय सतर्क रहना चाहिए। 
प्लास्टिक से बने कई बेबी प्रोडक्ट्स में जहरीले रसायन होते हैं जो भविष्य में कई गंभीर हेल्थ प्राॅब्लम पैदा कर सकते हैं। प्लास्टिक की बोतलों में जहरीले रासायनिक बिसफिनाॅल ए (बीपीए) होते हैं, जो एक  हानिकारक प्रदूषक है। इसलिए बेबी प्रोडक्ट्स का चयन करते समय किसी भी हानिकारक केमिकल से रहित आर्गेनिक पदार्थों से बने बेबी प्रोडक्ट का चयन करने में ही बुद्धिमानी है। माताएं जब अपने बच्चे के लिए टाॅयलेट के सामान और खिलौने खरीदती हैं तो उन्हें ग्रीन बेबी प्रोडक्ट का चयन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। सबसे सुरक्षित बेबी प्रोडक्ट ही बच्चे के लिए सर्वश्रेष्ठ साबित होते हैं चाहे उनकी कीमत  और रूप-रंग कैसा भी हो।
कैसे करें सबसे बेहतर बेबी प्रोडक्ट्स का चयन? 
बच्चे के विकास के विभिन्न स्टेज में बाथिंग किट, टाॅयलेट के सामान, फीडिंग बाॅउल और खिलौने जैसे कई प्रकार के बेबी प्रोडक्ट की जरूरत पड़ती है। 
— बेबी बाथ स्पंज का चयन करते समय, काॅटन से बने स्पंज या पूरी तरह से काॅटन टाॅवल का चयन करें। बच्चे के लिए, पहले से इस्तेमाल किये गये बाथ टाॅवल या कई फैब्रिक्स से बने स्पंज का इस्तेमाल न करें। नवजात शिशु की स्किन बेहद संवेदनशील होती है और जरा सी लापरवाही से उस पर रैशेज होने की संभावना होती है।
— बायो-डिग्रैडेबल डायपर में सोखने की अधिक क्षमता होती है और यह त्वचा को नरम और कोमल बनाए रखता है। यह शरीर के निचले हिस्से का सूखा रखता है जिससे यह डायपर के कारण होने वाले रैशेज की रोकथाम करता है।
— बच्चे के थोड़ा बढ़ने पर, वे चबाना शुरू कर देते हैं और उनकी पहुंच में जो भी चीजें आती हैं वे मुंह में डाल लेते हैं। इसलिए बच्चे के षरीर में हानिकारक रसायन के प्रवेश को रोकने के लिए बेबी बाथ सीट, बाथ टब, चूइंग टाॅय्ज और साॅफ्ट टाॅय्ज का नाॅन-टाॅक्सिक पदार्थों और रंगों से बना होना आवश्यक है।
— आर्गेनिक पदार्थों से बने बेबी प्रोडक्ट का ही चयन करें। कुछ ब्रांडेड बेबी शैंपू और बाॅडी लोशन में फार्मलडिहाइड और अन्य कैंसरस पदार्थ होते हैं। इन बेबी प्रोडक्ट में मिलाये गये फ्रैगरेंस और परफ्युम से बच्चे में एलर्जी हो सकती है। बेबी प्रोडक्ट का चयन करते समय उसमें इस्तेमाल किये गये मैटेरियल को ध्यान पूर्वक पढ़ें और उसके बारे में जानकारी हासिल करें। इसके अलावा आर्गेनिक बेबी प्रोडक्ट के बारे में कुछ आॅन लाइन रिसर्च करें।
— फीडिंग बाउल और बोतल को खरीदते समय भी इसी तरह की सतर्कता बरतें। हालांकि प्लास्टिक की बोतल टूटते नहीं हैं और लंबे समय तक चलते हैं, लेकिन इनमें हानिकारक केमिकल शामिल हो सकते हैं।
बेबी प्रोडक्ट की लिस्ट की कोई सीमा नहीं है। माता-पिता को प्रतिष्ठित मैनुफैक्चरर और स्थापित ब्रांडों के बेबी प्रोडक्ट ही खरीदने चाहिए। विज्ञापन निराधार और बड़े-बड़े दावे कर सकते हैं। इसलिए माता-पिता को विशेषकर बेबी प्रोडक्ट का चयन करते समय किसी भी प्रलोभन में आने से बचना चाहिए।


 


Post a Comment

0 Comments