Header Ads Widget

We’re here to help you live your healthiest, happiest life.

गणतंत्र दिवस पर बच्चों ने बिखेरे देशभक्ति के रंग  

भारत ने 26 जनवरी को अपना 71 वां गणतंत्र दिवस मनाया। गणतंत्र दिवस का मुख्य आयोजन इंडिया गेट पर हुआ। साथ ही राजधानी दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की राजधानियों और जिला मुख्यालयों में समारोह आयोजित हुए। इसके अलावा स्कूलों में बच्चों ने देशभक्ति गीत गायक एवं नृत्य नाटिकाएं प्रस्तुत करके देशभक्ति के रंग को भरा।
नौएडा एक्सटेंशन के विज़डम ट्री स्कूल में गणतंत्र दिवस के के मौके पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बच्चों ने “आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं”, “ताकत वतन की हम से हैं”, “पुकारती है ये जमीं” और “देश मेरा प्यारा” जैसे देशभक्ति गीतों पर मन मोहक नृत्य पेश करके पूरे माहौल में देश भक्ति का रंग भर दिया। इसके अलावा बच्चों ने एकता के महत्व, देश के प्रति जिम्मेदारियां, अनुशासन, लोकतंत्र और संविधान जैसे विषयों पर बच्चों ने अपने- अपने विचार प्रस्तुत किए ।
साथ ही इस मौके पर स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच राष्ट्रीय चिह्न तथा देशभक्ति पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कबड्डी, खो – खो और म्यूजिकल चेयर खेल में भी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। दिन-भर के आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय का उद्देश्य बच्चों के मन में देशप्रेम व गणतंत्र दिवस का महत्व समझाने का प्रयास करना था।
देशभक्ति के रंग में रंगे इस पूरे कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन श्री के. के. श्रीवास्तव तथा प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुनिता ए. शाही अग्रवाल उपस्थित थे । उन्होंने अपने संबोधन में युवा शक्ति पर जोर दिया और छात्र-छात्राओं को नए, बेहतर और मज़बूत भारत के निर्माण के लिए व सामाजिक बदलाव के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया ।
देश की एकता अखण्डता के राष्ट्रीय पर्व के तौर पर देशभर में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। दिल्ली में राजपथ पर आयोजित विशेष समारोह में देश की बढ़ती हुई सैन्य शक्ति, बहुमूल्य सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक-आर्थिक प्रगति का भव्य प्रदर्शन किया गया। इस दौरान राजपथ पर लंबी-लंबी झाकियां, परेड और आकाश में करतब दिखाते वायुसेना के विमान देखकर लोगों के मन में देशभक्ति की भावना एवं रोमांच भर गया। इस साल गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर मेसियस बोलसोनारो थे।


Post a Comment

0 Comments