Header Ads Widget

We’re here to help you live your healthiest, happiest life.

पूर्व प्रधानमंत्री प्रेरणा समिति ने अभिनेता संजीव झा को किया सम्मानित


पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री चन्द्रशेखर सिंह प्रेरणा समिति एवं अन्तर प्रान्तीय भोजपुरी समाज द्वारा राष्ट्रीय संत समागम नारी/छात्रा सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन इस्कॉन मंदिर  आडिटोरियम, जुहु, मुम्बई में किया गया। इसमें  मशहूर भजन सम्राट कमलेश उपाध्याय (हरिपुरी), रामचंद्र पराजपति, इस्कॉन मंदिर के संत एवं टीवी जगत के मशहूर कलाकार मौजूद रहे। 

इस समारोह में अभिनेता संजीव झा को सम्मानित किया गया। बिहार के पश्चिमी चंपारण जिला शिकटा के रहने वाले संजीव कई वेबसरीज और हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं। 

बिहार कालीदास रंगगालय से इन्होंने अपनी फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। उसी कालीदास रंगगालय से बॉलीवुड अभिनेता कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी ने भी अपनी सफर की शुरुआत की थी। पकंज त्रिपाठी और संजीव दोनों की दोस्ती आज भी है और उनकी मुलाकात फिल्म नगरी मुंबई में हमेशा होती रहती है । संजीव झा ने अपने जिंदगी में एक्टर बनने के लिए कड़ा संघर्ष किया और अपने संघर्ष की बदौलत अपने दम पर खुद की पहेचान बनाई है । संजीव झा स्कॉटलैंड, हनक,टिड्डे,और वेब सीरीज विराम मैक्स प्लेयर  के लिए काम कर चुके हैं। इसके अलावा इन्होंने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए शॉर्ट फिल्म सॉरी मां में भी काम किया है।

Post a Comment

0 Comments