दिपावली के पहले बाजार में आई डिस्काउंट और आफर की बहार

  • by @ हेल्थ स्पेक्ट्रम
  • at October 18, 2019 -
  • 0 Comments


नई दिल्ली, अक्टूबर, 2019ः रौशनी और खुशी—उल्लास के पर्व दिवाली के पहले ग्राहकों को लुभाने के लिए बाजार में कंपनियां कई तरह के आकर्षक आफर एवं छूट की पेशकश कर रही है। इसी कड़ी में आनलाइन शाॅपिंग मार्केटप्लेस शाॅपक्लूज ने अपनी मौजूदा 'महा दिवाली मेला' का आयोजन​ किया है जिसमें ग्राहकों के लिए गैजेट, फोन और अन्य टेक प्रोडक्ट्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की गई है।
यह मेगा फेस्टिव सेल 20 अक्टूबर 2019 तक चलेगी और इसमें 299 रुपये की शुरुआती कीमत पर मोबाइल फोन, 99 रुपये की शुरुआती कीमत पर कैमरा एक्सेसरीज और हेल्थकेयर डिवाइस शामिल हैं तथा मोबाइल एक्सेसरीज, हेडफोन और घरेलू गैजेट स्टोर पर 80 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है।
उदाहरण के तौर पर सैमसंग गैलेक्सी एम30 14,990 रुपये, ओप्पो ए3 9,299 रुपये और लेनोवो ए6600 प्लस 6,999 रुपये में फ्री डिलिवरी के साथ रविवार तक उपलब्ध होंगे।
शाॅपक्लूज लैपटाॅप पर कई आकर्षक आफर दे रही है। आसुस वीवोबुक फ्लिप पर 38ः छूट, डेल इंस्पायरन 7559 पर 92ः छूट और एचपी ओमेन गेमिंग पर 34ः छूट दी जा रही है।
स्मार्टवाॅच, पावर बैंक से लेकर ईयरफोन, मोबाइल फोन रिंग्स जैसे मोबाइल एक्सेसरीज पर शाॅपक्लूज आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है।
सेल में डिजिमेट ईयरफोन 99 रुपये, वाई1 ब्लूटूथ स्मार्टवाॅच 829 रुपये, वी8एस ब्लूटूथ स्मार्टवाॅच 999 रुपये, पोमाईफाई मेटल अल्ट्रा स्लिम फास्ट चार्जर 299 रुपये में उपलब्ध हैं।
यदि आप इस फेस्टिव सीजन में अपने होम अप्लायंसेज को अपग्रेड करने की सोच रहे हैं या अपने चहेतों को स्मार्टफोन या फीचर फोन गिफ्ट करना चाहते हैं तो शाॅपक्लूज की दिवाली फ्ली मेला सभी होम अप्लायंसेज पर 80ः प्रतिशत और ब्रांडेड फीचर फोन पर 60ः प्रतिशत तक की छूट के साथ आपके लिए आकर्षक अवसर है।
इसके अलावा अन्य कंपनियों ने भी छूट एवं आफर की पेशकश की है। सभी की कोशिश ग्राहकों को लुभाने की है। देखना यह है कि ग्राहक मंदी के माहौल में इन कंपनियों की पेशकश से प्रभावित होते हैं या नहीं।


Join as an Author

Health Spectrum

Health Spectrum welcomes unsolicited articles, blog posts and other forms of content. If you are interested in writing for us, please write to us at healthspectrumindia@gmail.com.

0 Comments: