Header Ads Widget

We’re here to help you live your healthiest, happiest life.

लेजर से तिल-तिल कर मारेगा तिल

तिल और दाग-धब्बे न केवल अच्छे भले चेहरे को विकृत कर देते हैं बल्कि ये कई बार कैंसर जैसी बीमारियों के संकेत होते हैं। प्रसिद्ध कास्मेटिक सर्जन एवं नई दिल्ली के ग्रेटर कैलाश, पार्ट-1 स्थित कास्मेटिक लेजर सर्जरी सेंटर आफ इंडिया के निदेशक डा. पी. के तलवार कहते हैं कि चेहरे की सुंदरता को बदसूरत करने वाले इन तिलों एवं दाग-धब्बों को केमिकल पीलिंग एवं सर्जरी के जरिये हटाया जा सकता है लेकिन कार्बन डाई ऑक्साइड लेजर की मदद से तिलों को हमेशा के लिये हटाया जा सकता है।


तिल त्वचा के स्वास्थ्य की दृष्टि से अहानिकर धब्बे (लीशन) हैं ।  लेकिन ये चेहरे और शरीर के खुले रहने वाले अंगों की खूबसूरती बिगाड़ देते हैं।  चिकित्सकीय भाषा में इन्हें मेलानोसाइटिक अथवा पिगमेंटेड नैवी कहा जाता है। तिल त्वचा के समतल या उभरे हुये हो सकते हैं। इनके आकार एवं रंग अलग-अलग हो सकते हैं। ये गुलाबी, गहरे भूरे से लेकर काले रंग के हो सकते हैं। किस व्यक्ति को कितने और किस तरह के तिल होंगे यह आनुवांशिक कारणों और धूप के संपर्क पर निर्भर करता है। तिल का उगना जन्म के बाद से ही शुरू हो जाता है लेकिन नये तिल किसी भी उम्र में उग सकते हैं। धूप में अधिक समय तक रहने तथा गर्भावस्था के दौरान तिल का रंग काला होता जाता है। वयस्क होने पर तिल रंग छोड़ सकते हैं और अधिक उम्र में ये गायब भी हो सकते हैं। जन्म के समय से मौजूद तिल को कंजेनिटल पिगमेंटेड नेवस कहा जाता है। अनुमानों के अनुसार करीब एक सौ शिशुओं में से एक शिशु को जन्म से ही तिल होता है। जन्मजात तिल का आकार अलग-अलग हो सकता है। कुछ तिल का व्यास कुछ मिलीमीटर हो सकता है जबकि कुछ शिशु की पूरी त्वचा के आधे हिस्से में फैला हो सकता है। बहुत बड़े तिल के बाद में कैंसर में तब्दील होने की आशंका होती है। इसलिये जन्मजात तिल में कोई बदलाव नजर आने पर चिकित्सक से जांच करानी चाहिये।


कई बार तिल के चारों तरफ की त्वचा रंग खोकर सफेद हो जाती है। इस स्थिति को हालो नैवस कहा जाता है। ऐसा बच्चों और किशोरों में अधिक होता हैयह हानिरहित होता है और कुछ समय बाद तिल और उसके चारों तरफ के सफेद घेरे गायब हो जाते हैं। गोरे गोरे लोगों खास तौर पर लाल बालों एवं भूरी आंखों वाले लोगों में छोटे-छोटे भूरे समतल तिल अधिक सामान्य होते हैं। इन्हें फ्रीक्लस कहा जाता है। ये तिल शरीर के उन हिस्सों में होते हैं जो धूप के सीधे संपर्क में आते रहते हैं। गर्मी के दिनों में इनका रंग काला होता जाता हैकुछ तरह के तिलों को एटाइपिकल नैवी कहा जाता है और ये कैंसरजन्य तिलों (मेलोनोमा) से मिलते-जुलते हैं। ये तिल कैंसर में बदल सकते हैं। 


हालांकि ज्यादातर तिल अहानिकर होते हैं लेकिन ये कई बार सौंदर्य को बिगाड़ देते हैं इसलिये इन्हें कई बार हटाना लाजिमी हो जाता है। लेकिन कई तिल कैंसर एवं अन्य बीमारियों के संकेत हो सकते हैं और इसलिये इनकी जांच कराकर इनका इलाज कराया जाना चाहियेखास कर उन तिलों का इलाज जरूरी है जिनसे रक्त निकलता हो, जिनका आकार असामान्य हो, जो तेजी से बढ़ रहे हों, जिनके रंग बदल रहे हों और कपड़े, कंघी या रेजर के संपर्क में आने पर जिनमें खुजलाहट होती हो। बदसूरती पैदा करने वाले तिलों को हटाने के लिये केमिकल पीलिंग जैसी अनेक विधियों से हटाया जा सकता है लेकिन आजकल इन्हें कारगर एवं कष्टरहित तरीकों से दूर करने के लिये लेजर का इस्तेमाल हो रहा है। लेजर के बाद त्वचा को धूप से बचाना जरूरी होता है। तिलों को मिटाने के लिये कार्बन डाइ ऑक्साइड लेजर का इस्तेमाल होता है। जब इस लेजर की किरणें त्वचा पर डाली जाती है तो यह केवल त्वचा के ऊपरी सतह पर असर डालता है। इस लेजर का प्रयोग तिल आदि को हटाने में होता है। इन लेजर किरणों के प्रयोग से त्वचा से रक्त नहीं निकलताचिकित्सक तिल के आधार पर यह तय करता है कि कितनी देर तक लेजर किरणें डाली जाये ताकि त्वचा को किसी तरह की हानि नहीं हो। इन किरणों से तिल की परत को जला दिया जाता है लेकिन भीतरी त्वचा सुरक्षित रखी जाती है। 



डा. पी के तलवार, वरिष्ठ कास्मेटिक सर्जन एवं निदेशक, कास्मेटिक लेजर सर्जरी सेंटर आफ इंडिया, ग्रेटर कैलाश-पार्ट-1, नई दिल्ली


Post a Comment

0 Comments