चंडीगढ़ /सुल्तानपुर लोधी, 4 नवम्बर: जगत गुरू श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित समागम पंजाब सरकार द्वारा पवित्र काली वेईं के किनारे स्थापित किये मुख्य पंडाल 'गुरू नानक दरबार' में प्रात:काल 11 बजे श्री सहज पाठ के साथ आरंभ होंगे, जिनके 12 नवंबर को मुख्य पंडाल में ही भोग डाले जाएंगे।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह, पंजाब के सभी कैबिनेट मंत्री और विधायक समागमों की शुरूआत के अवसर पर सम्मिलन करेंगे। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा संत समाज और हज़ारों श्रद्धालुओं की हाजिऱी में सेवा निभाकर पूर्ण गुरूमर्यादा के अनुसार श्री सहज पाठ की शुरूआत करवाई जायेगी। प्रात:काल 11 बजे प्रसिद्ध सूफ़ी गायिका हर्षदीप कौर द्वारा शब्द गायन किया जायेगा, जिसके बाद श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी पूर्ण गुरूमर्यादा के साथ अपने स्थान पर बिराजमान होंगे। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश के उपरांत हुक्मनामे के बाद रागी सिंहों द्वारा छह पौडिय़ों का पाठ होगा। ग्रंथी सिंहों द्वारा लगभग 12 बजे शुरूआती अरदास की जायेगी। समागम के दौरान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा संत समाज का सम्मान भी किया जायेगा।
इसी दौरान आज समागमों की शुरूआत संबंधी पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों संबंधी मंत्री स. चरनजीत सिंह चन्नी, मुख्यमंत्री कैप्टन के राजनैतिक सलाहकार कैप्टन सन्दीप संधू, विधायक स. नवतेज सिंह चीमा, मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव गुरकिरत किरपाल सिंह, डायरैक्टर पर्यटन मलविन्दर सिंह जग्गी, डिप्टी कमिश्नर डी.पी.एस. खरबन्दा ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया। उन्होंने बताया कि समागमों के लिए सभी प्रबंध बिल्कुल मुकम्मल हैं और समागमों की शुरूआत पूर्ण गुरूमर्यादा के अनुसार होगी। उन्होंने कहा कि संगत की सुविधा के लिए तैयार किये मुख्य पंडाल में लगभग 50 हज़ार संगत के बैठने का प्रबंध है। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब सरकार द्वारा बनाए गए समागमों के दौरान धार्मिक समागम, कीर्तन दरबार, गुरू नानक देव जी के जीवन और फलसफे संबंधी जागरूकता के लिए शानदार लाईट एंड साउंड प्रोग्राम भी शामिल हैं। उन्होंने संगत को न्यौता दिया कि वह कल तारीख़ 5 नवंबर को समागमों की शुरूआत के अवसर पर बड़ी संख्या में शिरकत करें। इस अवसर पर एस.एस.पी, सतीन्द्र सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर राहुल चाबा भी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment