Header Ads Widget

We’re here to help you live your healthiest, happiest life.

महंगा पड़ सकता है चुंबन लेकर प्यार जताना

जब आपको किसी पर बहुत स्नेह और प्यार आता है तो उसे जताने का सबसे अच्छा तरीका चुंबन है। लेकिन स्नेह और प्यार जताने वाला यह चुंबन कभी महंगा भी पड़ सकता है और इससे छोटी-मोटी नहीं बल्कि घातक बीमारी हेपेटाइटिस-सी हो सकती है।
अमरीका में किए गए एक अध्ययन में वैज्ञानिकों ने हेपेटाइटिस-सी से ग्रस्त लोगों की लार में इस बीमारी के वायरस पाए हैं। उनका कहना है कि इस लार से दूसरे लोगों को भी बीमारी हो सकती है।
अमरीका के यूनिवर्सिटी आफ वाशिंगटन के वैज्ञानिकों ने 21 दिन तक हेपेटाइटिस रोग से ग्रस्त 12 लोगों के लार का परीक्षण किया। वैज्ञानिकों ने पाया कि जिन लोगों के लार में इस रोग के वायरस थे उनके शरीर में इस रो¨ग के बहुत ज्यादा वायरस पाए गए। 
इस अध्ययन में यह देखा गया कि जिन लोगों को मसूढ़े की बीमारी थी उनके लार में वायरस पाए जाने की संभावना ज्यादा थी।
वैज्ञानिकों का कहना है कि ब्रश करने के समय मसूढ़ों से ख़ून आने के बाद ख़ून की बूंद लार में रह सकती हैं। इसलिए सावधानी के तौर पर इस रोग के शिकार लोगों के टूथब्रश दूसरे लोगों को इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।


Post a Comment

0 Comments