Header Ads Widget

We’re here to help you live your healthiest, happiest life.

मिनी फेटल मॉनीटर से होगी माता और बच्चे के जीवन की सुरक्षा

हर माता एक स्वस्थ बच्चे को जन्म देना चाहती है और चिकित्सक गर्भस्थ शिशु के स्वास्थ्य की जांच के लिए अल्ट्रासाउंड का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अल्ट्रासाउंड से बच्चे की हर गतिविधि और खतरे का पता लगाना संभव नहीं होता। लेकिन अब एक सेलफोन के आकार के यंत्र की मदद से गर्भस्थ शिशु की चौबीसों घंटे निगरानी की जा सकेगी और किसी भी खतरे के लक्षण की समयपूर्व पहचान कर  बच्चे की जिंदगी बचायी जा सकेगी।
अमरीका के बाल्टीमोर में यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड मेडिकल सेंटर के हाई रिस्क प्रिगनेंसी विशेषज्ञों ने एक ऐसे फेटल मॉनीटरिंग यंत्र का निर्माण किया है जो गर्भ में बच्चे की स्थिति और उसकी गतिविधि का पता लगाएगा और साथ ही बच्चे और माता की हृदय की धड़कन की भी जानकारी देगा। यह यंत्र लगातार चौबीस घंटे तक आंकड़ों को संग्रह करने में समर्थ है। यह यंत्र पोर्टेबल और पहनने योग्य है और इसका आकार एक मोबाइल फोन जितना ही है। इस यंत्र के पांच इलेक्ट्रोड को माता के पेट के चारों तरफ रखा जाता है जो हृदय की मॉनीटरिंग करने वाले ईकेजी की तरह ही इलेक्ट्रिक सिग्नलों को पकड़ते हैं। विशेष तौर पर डिजाइन किया गया सॉफ्टवेयर माता और बच्चे के हृदय के धड़कनों को अलग करता है। इससे प्राप्त आंकड़े यूएसबी में इकट्ठा होते हैं जिसे चिकित्सक किसी भी कम्प्यूटर में देख कर किसी भी खतरे के संकेत को समयपूर्व देख सकते है। इस तरह यह यंत्र खतरे की स्थिति में चिकित्सक को माता और बच्चे की जिंदगी बचाने के लिए समय देता है और चिकित्सक की मदद करता है।   
बाल्टीमोर में यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड मेडिकल सेंटर के हाई रिस्क प्रिगनेंसी विशेषज्ञ डा. अहमत बास्कट कहते हैं, ''प्रसव और स्त्री रोग चिकित्सक गर्भस्थ बच्चे के हृदय की धड़कन का पता लगाने और खतरे के लक्षण का पता लगाने के लिए अक्सर अल्ट्रासाउंड का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह परिपूर्ण तकनीक नहीं है। हाई रिस्क प्रिगनेंसी के लिए विशेषज्ञ बच्चे पर अधिक निगरानी रखना चाहते हैं। अल्ट्रासाउंड भ्रूण की गतिविधियों के बारे में बहुत अधिक जानकारी नहीं देता है, न ही यह माता के स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी देता है और न ही माता के यूटेरस के बारे में जानकारी देता है। लेकिन नया यंत्र माता और बच्चे दोनों के हृदय की धड़कन की निगरानी करता है, गर्भ में बच्चे की स्थिति और गतिविधियों की पूरी जानकारी देता है और माता के यूटेरस के संकुचन पर भी निगरानी रखता है।''
डा. बास्कट कहते हैं, ''यह यंत्र बहुत ही सुविधाजनक है। इसे आप अपने कपड़े के अंदर रखकर भी कहीं आ-जा सकते हैं। आप इसे एक मोबाइल फोन की तरह ही एक बेल्ट से लटकाकर रख सकते हैं और इसे लंबे समय तक पहन सकते हैं।''


Post a Comment

0 Comments