Header Ads Widget

We’re here to help you live your healthiest, happiest life.

पोर्टेबल नेविगेशन तकनीक से मिलेगा बेहतर परिणाम 

प्रौद्योगिकी विकास और सर्जिकल उपलब्धियों वाली नई आपरेटिंग तकनीकें गाजियाबाद के वैशाली स्थित मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हास्पीटल के आर्थोपेडिक एवं ज्वांइट रिप्लेसमेंट विभाग में उपलब्ध हैं जिनके कारण सर्जरी के परिणाम में सुधार होता है तथा मरीज कम समय में स्वास्थ्य लाभ करते हैं। ऐसा ही एक तकनीकी विकास है आर्थोएलाइन जिससे घुटना बदलवाने का आपरेशन कराने वाले लोग जल्दी ठीक होते हैं तथा मरीज जल्द से जल्द बिना किसी कष्ट के चलने-फिरने में सक्षम होते हैं। इस नवीनतम तकनीक की मदद से परम्परागत मैकेनिकल गाइड्स तथा परम्परागत कम्प्यूटर एक्सेस सर्जरी प्रणालियों की तुलना में एलाइनमेंट में उल्लेखनीय सुधार होता है। 
गाजियाबाद के वैशाली के मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हास्पीटल में आर्थोपेडिक एवं ज्वाइंट रिलेसमेंट सर्जरी विभाग के निदेशक एवं विभाग प्रमुख डाॅ. बी. एस. मूर्ति बताते हैं, ''यह आसानी से संचालित होने वाला हथेली के आकार का उपकरण है जिससे आपरेशन के परिणाम में सुधार आता है, घुटने की स्थिरता को बढ़ावा देता है, आपरेशन का समय कम करता है और इसके कारण मरीज को कम समय तक अस्पताल में रहना पड़ता है। डाॅ. मूर्ति आपरेशन की सटीकता एवं उसमें लगने वाले समय में कमी लाने के लिए सर्जरी के साथ तकनीकों के एकीकरण के लिए जाने जाते हैं। आर्थोएलाइन के उपयोग ने इस तथ्य को साबित किया है। 
आर्थोएलाइन हाथों से पकड़ कर संचालित किया जाने वाला नैविगेशन उपकरण है जो ऑपरेटिंग थियेटर में रखी जाने वाली मंहगी मशीन के जटिल उपयोग को कम करता है। यह एकल-उपयोग प्रणाली है और इसके कारण आपरेषन थियेटर में उपयोग हो सकने वाली महंगी नेविगेशन मशीनें खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती। इसका उपयोग कहीं भी किया जा सकता है। पारंपरिक कंप्यूटर आधारित सर्जरी में सर्जन को एक बड़े से कंसोल में देखना पड़ता है जबकि यह नई तकनीक बहुत ही सुविधाजनक एवं उपयोगी है और सर्जरी को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने के लिए सर्जन को रियल टाइम फीडबैक प्रदान करती है। 
डाॅ. मूर्ति ने यह जानकारी देते हुए बताया, ''यह तकनीक सर्जन को बिल्कुल सटीक एवं सही जानकारी देती है। इस नई तकनीक की मदद से घुटने को सही तरीके से संतुलित किया जा सकता है। इसकी मदद से इम्प्लांट लंबे समय तक काम करते हैं तथा स्वस्थ क्षेत्र को नुकसान पहुंचने से बचाते हैं।'' 
आर्थोएलाइन मौजूदा आपरेशन थियेटर में जगह की कमी को दूर करने का सम्पूर्ण समाधान है और जिसके कारण मरीज को संक्रमण होने की आशंका कम होती है। इसकी बेहतरीन एलाइनमेंट विशेषता के कारण जोड़ के गलत तरीके से जुड़ने तथा उसमें विकृति रह जाने की आशंका नहीं होती है और इस कारण मरीज को दोबारा सर्जरी कराने के खर्च एवं कष्ट से बचाव होता है। 


 


Post a Comment

0 Comments