पुरुषों के लिये हमेशा से यह जिज्ञासा का विषय रहा है कि महिलाओं को पुरुशों की क्या चीजें आकर्षित करती हैं। इस विषय पर किये गये एक अध्ययन से पता चला है कि महिलाएं पुरुषों खासकर अपने संभावित बॉयफ्रैंड में सेक्स का आकर्षण और चेहरे का सौंदर्य चाहती हैं और अपने बॉयफ्रैंड का चुनाव करते समय वे इन्हीं बातों को ध्यान में रखती हैं।
अमरीका के पेन स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधार्थी रॉबर्ट जी फ्रैंकलिन कहते हैं, ''हमने अपने अध्ययन में पाया है कि महिलाएं किसी पुरुष के चेहरे के आकर्षण का दो स्तर पर मूल्यांकन करती हैं- एक यौन स्तर पर जो कि जबड़े की हड्डी, गाल की हड्डी और ओठ जैसे चेहरे की विशेष बनावट पर आधारित होता है और दूसरा, यौन इतर स्तर पर जो कि पूरी तरह से सुंदरता पर आधारित होता है। यौन स्तर पर आकर्षण एक ऐसे गुण का प्रतिनिधित्व करता है जो कि निषेचन जैसे संभावित प्रजनन को बढ़ा सकता है जबकि बगैर यौन स्तर पर आकर्षण पूरे तौर पर देखा जाता है जहां दिमाग पूरे शारीरिक अंगों को जिस रूप में देखता है उसके आधार पर सुंदरता का निर्धारण करता है। ''
इस अध्ययन के तहत् मनोवैज्ञानिकों ने 50 बिषमलिंगी कॉलेज छात्राओं को लड़के और लड़कियों के विभिन्न प्रकार के चेहरों को दिखाकर उनसे पूछा कि उन्होंने काल्पनिक डेट पार्टनर और काल्पनिक लैब पार्टनर के तौर पर उनमें क्या देखा।
उनका पहला सवाल यौन आधार पर आकर्षण का निर्धारण करने से था जबकि दूसरा सवाल सौंदर्य पर आधारित था। इन दोनों सवालों के जवाब के आधार पर ही आगे का अध्ययन शुरू किया गया।
उसके बाद मनोवैज्ञानिकों ने उन्हीं चेहरों को 50 अन्य बिषमलैंगिक छात्राओं को दिखाया। हालांकि उनमें से कुछ चेहरों को क्षैतिज रूप से विभाजित किया गया था। उनके उपरी और निचले आधे भाग को विपरीत दिशा में लगा दिया गया था।
वैज्ञानिकों ने उन छात्राओं से विभाजित किये गये चेहरे और पूरे चेहरे के आकर्षण को एक ही मानक पर तय करने को कहा। उन छात्राओं से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर उन्होंने यह तय किया कि महिलाएं आकर्षण का निर्धारण करने के लिए चेहरे की विशेष बनावट पर अधिक विश्वास करती हैं।
उन्होंने पाया कि यौन आधार तब विशेष भूमिका अदा करता है जब छात्राओं ने काल्पनिक लैब पार्टनर के बजाय काल्पनिक डेट के लिए चेहरों को देखा।
0 Comments: