अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एक नई योग बुकलेट लॉन्च

  • by @ हेल्थ स्पेक्ट्रम
  • at July 06, 2019 -
  • 0 Comments

ब्यूटी एंड वेलनेस सेक्टर स्किल कांउसिल की पहली योग पुस्तक 'से यस टू योग, से नो टू रोग'


अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की सहभागिता में स्थापित, ब्यूटी एंड वेलनेस सेक्टर स्किल कांउसिल ने अपनी पहली योग पुस्तक 'से यस टू योग, से नो टू रोग' का लोकार्पण किया।
'से यस टू योग, से नो टू रोग' किताब, में मुख्य रूप से पांच अध्याय हैं जिनमें योग के इतिहास और उत्पत्ति, योग क्यों, योग के लाभ, हर दिन जीवन में योग की प्रासंगिकता और योग को बढ़ावा देने में बीएंडडब्ल्यूएसएससी के विभिन्न प्रयासों का विवरण शामिल हैं।
सुश्री गीतांजलि अग्रवाल, सीईओ, बीएंडडब्ल्यूएसएससी, ने पुस्तक के शुभारंभ पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “हम अपने माननीय प्रधानमंत्री के नक्शे कदम पर चल रहे हैं ताकि फिटनेस मंत्र अर्थात योग का प्रचार किया जा सके। इसलिए, अपने उद्योग और प्रशिक्षण भागीदारों के माध्यम से, हम विभिन्न संस्थानों को के तहत लोगों को सक्रिय रूप से प्रशिक्षित करने और प्रमाणपत्र प्रदान करने के लिए सक्रियता से काम कर रहे हैं।“
हैंडबुक को लॉन्च करने के मौके पर डॉ. ब्लॉसम कोचर, गीता रमेश, कैराली, अर्पिता दास, बीनेस बॉय अर्पिता, डॉ. आर.एन. नायर, बापू नेचर क्योर हॉस्पिटल एंड योगाश्रम जैसे ब्यूटी एंड वेलनेस क्षेत्र के प्रतिष्ठित एवं गणमान्य लोगों की उपस्थिति दर्ज की गई।


 


Join as an Author

Health Spectrum

Health Spectrum welcomes unsolicited articles, blog posts and other forms of content. If you are interested in writing for us, please write to us at healthspectrumindia@gmail.com.

0 Comments: