राज्यों को केंद्र की घटती सहायता गहरी चिंता का विषय-कैप्टन अमरिन्दर सिंह
~ ~
‘प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ‘, ‘प्लास्टिक हटाना है, स्वस्थ भारत बनाना है‘
जनकल्याण महिला समिति ने द्वारका में पैदल मार्च निकाला और दुकानदारों व आम जनता को प्लास्टिक बंद करने का आग्रह किया। यह पैदल मार्च पालम से चलकर द्वारका होते हुए हर दुकानदार से आग्रह करता हुआ गया कि पोलिथीन का इस्तेमाल करना बंद करें, कपड़े व जूट के बने बैग का इस्तेमाल करें। इस अवसर पर जनकल्याण महिला समिति के अध्यक्ष श्रीमती सुदेश डोगरा ने कहा कि प्लास्टिक हमारे जीवन के लिए घातक है, कैंसर जैसी घातक बीमारियों का कारण प्लास्टिक है, कितने ही बेजुबान जानवर इसे खाने से अपने प्राणों से हाथ धो बैठते हैं और पर्यावरण के लिए भी घातक है। उन्होंने आग्रह किया कि स्वच्छ भारत व स्वस्थ भारत बनाने के लिए प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करना पड़ेगा, ताकि हमारे आने वाले बच्चे स्वस्थ रहें। इस मार्च में समिति की महिलाएं में मधु बिष्ट, नीमा रावत, सरस्वती पांडेय, रेखा भट्ट, बीना रावत के अलावा कई छोटे-छोटे बच्चों ने हाथ में तख्तियां लेकर नारे लगाए, 'प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ', 'प्लास्टिक हटाना है, स्वस्थ भारत बनाना है' और आने-जाने वाली जनता से नन्ही-नन्ही आवाज में आग्रह कि हमारे भविष्य को देखते हुए प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करें। इस मौके पर सुदेश डोगरा ने समिति की महिलाओं से कहा कि जनकल्याण महिला समिति कपड़े से बने थैले तैयार करेगी, ताकि पोलिथीन की जगह कपड़े से बने थैलों का इस्तेमाल किया जाय।
~ ~
SEARCH
LATEST
POPULAR-desc:Trending now:
-
- Vinod Kumar मस्तिष्क में खून की नसों का गुच्छा बन जाने की स्थिति अत्यंत खतरनाक साबित होती है। यह अक्सर मस्तिष्क रक्त स्राव का कारण बनती ह...
-
विनोद कुमार, हेल्थ रिपोर्टर वैक्सीन की दोनों डोज लगी थी लेकिन कोरोना से बच नहीं पाए। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक...
-
– विनाेद कुमार संगोष्ठी के दौरान डा़ रामदास तोंडे की पुस्तक ʺसाहित्य और सिनेमाʺ का लोकार्पण तेजी से बदलते युग में ‘साहित्य और सिनेमा’ विषय प...
-
चालीस-पचास साल की उम्र जीवन के ढलान की शुरूआत अवश्य है लेकिन इस उम्र में अपने जीवन के सर्वोच्च मुकाम पर पहुंचा व्यक्ति पार्किंसन जैसे स्नायु...
-
कॉस्मेटिक उपचार के बारे में मन में अक्सर कई विरोधाभाश और सवाल उठते रहते हैं लेकिन अब इनके जवाब अनुत्तरित रह नहीं रह गये हैं। यहां यह उल्लेख ...
Featured Post
The Visionary Leader Transforming Lives Through Raagam Consulting
In today’s rapidly evolving world, few individuals manage to leave an indelible mark across multiple sectors. Amrita Priyadarshini, a trailb...