Header Ads Widget

We’re here to help you live your healthiest, happiest life.

एआईडब्ल्यूए ---AIWA --ने आधुनिक कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के साथ भारतीय बाज़ार में किया प्रवेश

नई दिल्ली, 1 अगस्त, 2019. एआईडब्ल्यूए ..AIWA . कन्ज्यूमर प्रोडक्ट्स एलएलपी बाज़ार में अपने आप को स्थापित कर चुकी है और ऑडियो-विजुअल एंटरटेनमेन्ट प्रोडक्ट्स को प्रोमोट कर रही है। आज AIWA की नई रेंज अनावरण किया गया, जिसके तहत कुछ अत्याधुनिक कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स का लॉन्च किया गया हैकंपनी बेजोड़ फीचर्स से युक्त प्रीमियम स्मार्ट 4 के अल्ट्रा हाई डेफिनेशन एलईडी टीवी, स्मार्ट होम ऑडियो सिस्टम, वायरलैस हैडफोन और पर्सनल ऑडियो प्रोडक्ट्स की बिक्री शुरू करने जा है।


आज के बाजार में उत्पादों के विकास एवं तकनीकी उन्नति की तीव्र गति को देखते हुए AIWA ऐसे आधुनिक एवं अनूठे उत्पाद पेश करेगी जो अपनी अत्याधुनिक तकनीक के साथ बेहद सरल, किफायती उपयोगकर्ता के अनुकूल होंगे।


लॉन्च के अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर AIWA का प्रतिनिधित्व करने वाले श्री जैफरी एलन गोल्डबर्ग कहा, "हमने भारत के गतिशील बाज़ार में अपार संभावनाओं को देखते हुए इस ब्राण्ड को यहां लॉन्च करने का फैसला लिया है। हालांकि बाजार में कई अन्य उत्पाद हैं, किंतु भारतीय उपभोक्ताओं द्वारा अत्याधुनिक तकनीक को अपनाने की क्षमता अपने आप में बेजोड़ है। इसके अलावा मुझे विश्वास है कि भारत इस नए ब्राण्ड को खूब पसंद करेगा।"


भारत के लिए अपनी रणनीति पर बात करते हुए श्रीमति मनमीत चौधरी, मैनेजिंग डायरेक्टर, AIWA भारत के लिए अपनी रणनीति पर बात करते हुए श्रीमति मनमीत चौधरी, मैनेजिंग डायरेक्टर, AIWA इण्डिया ने कहा, "हम भारतीय उपभोक्ताओं को विभिन्न कीमतों पर अत्याधुनिक फीचर्स से युक्त उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए अथक प्रयास करते हैं, जो विभिन्न भोगौलिक क्षेत्रों के उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को पूरा कर सके। यह लॉन्च इसी दिशा में हमारा एक प्रयास है, जो सरल एवं किफायती तकनीकी उत्पादों के साथ उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरने में कारगर साबित होगा। हम आने वाले सालों में भारत में रु 200 करोड़ का निवेश करेंगे।"


Post a Comment

0 Comments