अगर आप अपने कला संग्रहों को संभाल कर रखने के प्रति थोड़ी सावधानी बरतें तथा थोड़ी कोशिश करें तो आप कला संग्रहों को लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं। जब आप कोई कला कृति देखते हैं और जब यह आपकी संवेदना को झकझोरती है तब आप इसके खरीदे बगैर नहीं रह पाते। इससे आपके घर की शोभा में चार चांद लगता है लेकिन अगर इसे सही तरीके से नहीं रखा जाए तो इसके क्षतिग्रस्त होने की आशंका बहुत अधिक होती है। कलाकारों के साथ-साथ कला संग्राहकों की भी यही चिंता होती होती है। ऐसे कई उपाय हैं जिनकी मदद से आप इन्हें सही तरीके से संभाल कर एवं सुरक्षित रख सकते हैं तथा आप अपने कला संग्रह को होने वाली क्षति को रोक सकते हैं।
'कला दृश्टि' की सहसंस्थापक अंजलि जैन कला संग्रहों की सुरक्षा के लिए तथा उन्हें क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए आपको कुछ टिप्स दे रही हैं।
कला कृति को सूरज की रोशनी से दूर रखें
अल्ट्रा वायलेट किरणों आपके कला संग्रह को गंभीर रूप से क्षति पहुंचा सकती है, विशेष रूप से कागज और कपड़े पर बनी तस्वीरों को। जब आपके कमरे का इस्तेमाल नहीं हो रहा हो रहा हो तो कलाकृतियों को धूप पड़ने से रोकें या उसे ढक कर रखें। इसके अलावा रौशनी को बंद करके आप कलाकृतियों को क्षतिग्रस्त होने और पिघलने से बचा सकते हैं।
तापमान को सामान्य रूप से स्थिर रखा जाना चाहिए।
— कलाकृतियों को ऐसे स्थान पर रखें जो दरवाजे, झरोखों और खिड़कियों से दूर हो।
— तापमान और आर्द्रता आपस में एक साथ मिलकर बदल जाते हैं। इसलिए सामान्य नियम यह है कि तापमान 20 डिग्री फारेनहाइट होना चाहिए।
— अगर आप अधिक संख्या में कलाकृतियों को रख रहे हैं तो कोई अधिक परिष्कृत प्रणाली लागू की जानी चाहिए।
फ्रेमिंग
— कोई अच्छा फ्रेमर को ढूंढना निश्चित ही एक चुनौतीपूर्ण काम है। फ्रेमिंग अत्यंत जरूरी चीज है और कला संग्राहक को यह ध्यान में रखना चाहिए। फ्रेमिंग ही कला कृति को पूर्ण करती है और इसमें निखार लाती है।
— कला संग्राहक को कला कृति के आकार के साथ कोई समझौता किए बगैर इसे सही तरह से फ्रेम करना चाहिए।
— इसे बिल्कुल सही तरीके से करना चाहिए तथा कोनों को सही तरह से जोड़ा जाना चाहिए।
साफ-सफाई
— ऐसे किसी उत्पाद का उपयोग करें जो कला कृति की फिनिश को नुकसान नहीं पहुंचाए।
— कागज के टावल का उपयोग नहीं करें, इससे खरोंच आ सकती है।
— किसी कांच पर किसी भी क्लीनर के सीधे छिड़काव से ड्रिप एवं रिसाव हो सकता है। किसी कांच या स्पष्ट प्लास्टिक फ्रेम के नीचे रखी कलाकृति को भी धूल एवं फटने से बचाना चाहिए।
— इसके अलावा हर सप्ताह कला कृतियों पर जीम धूल हो सावधानी के साथ हल्के-हल्के हटा दें।
— ब्रेड, खास तौर पर जो मुलायम हो - बीच के हिस्से का इस्तेमाल सफाई के लिए हो सकता है। यह असमान्य लगता है लेकिन बहुत ही कारगर उपाय है।
कला-कृतियों को सावधानी से संभालें
अगर आप कला कृति को दूसरी जगह ले रहा रहे हैं या उसे दूसरी जगह समायोजित कर रहे हैं तो बहुत ही कोमलता के साथ उसे संभालें। पैकिंग करते समय ध्यान रखें कि फ्रेम के सभी तरफ तीन इंच की जगह रहे। आप अपनी कलाकृति को एसिड मुक्त टिशू पेपर से लपेंटे।
0 Comments