Header Ads Widget

We’re here to help you live your healthiest, happiest life.

होठों को दें रसीला आकर्षण

चेहरे की सुंदरता में होठों का महत्वपूर्ण योगदान है और होठों की सुंदरता बढ़ाने में लिपस्टिक का महत्वपूर्ण योगदान है। त्वचा की रंग के अनुसार और सही ढंग से लगायी गयी लिपस्टिक न सिर्फ चेहरे की सुंदरता में चार चांद लगा देती है बल्कि हमारे व्यक्तित्व को भी निखार देती है। यही नहीं स्त्रियों का मनोबल बनाए रखने और आत्मविश्वास को बढ़ाने में भी लिपस्टिक सहायक सिद्ध होती है।


लिपस्टिक के रंग का चुनाव चेहरे और होठों की बनावट, शरीर और बालों का रंग, आयु और वस्त्र के रंग के अनुसार ही करना चाहिए। इसमें जरा सी लापरवाही बरतने पर यह हमारी सुंदरता को बिगाड़ भी सकती है। सर्दियों में ठंडी और शुष्क हवा के प्रभाव से होठ अक्सर फट जाते हैं और कटे-फटे होठों पर लिपस्टिक लगाने से चेहरा बदसूरत लग सकता है। इसलिए सर्दियों में लिपस्टिक का प्रयोग कम ही करना चाहिए। लेकिन अगर लिपस्टिक लगाने की इच्छा या आदत हो तो होठों को फटने से बचाना बहुत जरूरी  है। इसके लिए रात को सोने से पहले होठों पर वैसलीन लगाना न भूलें तथा सुबह उठते ही नियमित रूप से होठों को अच्छी तरह साफ कर कोल्ड क्रीम या जैतून के तेल से मालिश करें।


लिपस्टिक लगाने से पहले थोड़ी सी रूई  पर क्लींजिंग मिल्क लेकर होठों को साफ कर लेने से होठों पर चमक आ जाती है। उसके बाद होठों पर फाउंडेशन क्रीम लगाकर थोड़ी देर सूखने दें, फिर लिप लाइनर से होठों की आउट लाइन बनाकर होठों पर लिपस्टिक लगाएं। होठों पर सीधे लिपस्टिक लगाने की बजाय लिप ब्रश से लिपस्टिक लगाना बेहतर रहता है क्योंकि इससे लिपस्टिक के फैलने का डर नहीं रहता है और इससे एकसार लिपस्टिक लगती है। लिपस्टिक लगाने के बाद होठों पर थोड़ी सी वैसलीन या लिप ग्लास लगा लेने से होठों पर चमक आ जाती है।


लिपस्टिक की मदद से न सिर्फ होठों की सुंदरता बढ़ायी जा सकती है बल्कि इससे होठों को मनपसंद आकार भी दिया जा सकता है। लिपस्टिक के प्रयोग से पतले होठ मोटे और मोटे होठ पतले बनाये जा सकते हैं। यदि होठ पतले हों तो होठों की प्राकृतिक बाह्य रेखा के थोड़ा बाहर तथा होठ मोटे होने पर बाह्य रेखा के थोड़ा भीतर आउट लाइन बनानी चाहिए। इसके अलावा चेहरा छोटा होने पर ऊपर के होठ पर गहरे रंग की लिपस्टिक तथा निचले होठ पर थोड़े हल्के रंग की लिपस्टिक लगानी चाहिए। इसी तरह चेहरा बड़ा होने पर ऊपर के होठ पर हल्के रंग की लिपस्टिक तथा नीचले होठ पर थोड़े गहरे रंग की लिपस्टिक लगानी चाहिए। हल्के और गहरे रंग की लिपस्टिक एक साथ लगाने से भी चेहरे पर निखार आ जाता है। होठों पर हल्के रंग की लिपस्टिक लगाकर अतिरिक्त लिपस्टिक को टिश्यू पेपर से छुड़ा लें और फिर गहरे रंग की लिपस्टिक लगाकर लिप ब्रश से दोनों रंगों को अच्छी तरह से मिला लें। इससे होठों पर निखार आ जाता है।


लिपस्टिक का प्रयोग अवसर के अनुसार करना चाहिए। जैसे कार्यालय जाते समय हल्के रंग की लिपस्टिक तथा किसी पार्टी वगैरह में जाते समय गहरे रंग की लिपस्टिक का प्रयोग करना चाहिए। दिन की तुलना में रात में गहरे रंग की लिपस्टिक अधिक अच्छी लगती है। लेकिन अधिक गहरे रंग की लिपस्टिक लगाने से पूर्व अपनी उम्र को भी ध्यान में रखना चाहिए। अधिक उम्र की महिलाओं पर गहरे रंग की लिपस्टिक अच्छी नहीं लगती। लिपस्टिक का प्रयोग अपने वस्त्र के रंग के अनुसार भी करना चाहिए। हालांकि हर रंग से मैच करती लिपस्टिक का चयन करना मुश्किल है फिर भी कोशिश यही करनी चाहिए कि लिपस्टिक और कपड़े का रंग एक दूसरे से मैच करता हो।


इस बात का हमेशा ख्याल रखना चाहिए कि पुरानी लिपस्टिक पर कभी भी नई लिपस्टिक नहीं लगानी चाहिए क्योंकि इससे लिपस्टिक एकसार नहीं हो पाती और चेहरे पर चमक भी नहीं आ पाती। लिपस्टिक हमेशा उत्तम किस्म की ही इस्तेमाल करनी चाहिए। इससे दुष्प्रभाव की संभावना काफी कम हो जाती है। रात को सोने से पहले लिपस्टिक को उतारना न भूलें। इसके लिए साबुन का इस्तेमाल न करें, बल्कि रूई  में थोड़ी सी क्लींजिंग मिल्क लेकर होठ को साफ कर लें और थोड़ी सी मलाई में नींबू का रस मिलाकर होठों पर हल्की मालिश करें।


होठों की सुंदरता बढ़ाने के लिए कुछ टिप्स



  1. अधिक गर्म चाय-कॉफी पीना होठों के लिए हानिप्रद है।

  2. रात को सोने से पहले दूध या मलाई से लिपस्टिक साफ कर लें।

  3. दूसरे की लिपस्टिक न लगाएं इससे संक्रमण की संभावना रहती है।

  4. लिपस्टिक के शेड का चुनाव कलाई पर लगाकर करें क्योंकि कलाई का रंग और चेहरे की त्वचा का रंग एक सा होता है।

  5. गोरे रंग की महिलाओं पर लिपस्टिक के सभी शेड फबते हैं लेकिन सांवली महिलाओं पर हल्के शेड्स अच्छे नहीं लगते।

  6. होठ शुष्क या कटे-फटे हों तो लिपस्टिक लगाने से पहले होठों पर ग्लिसरीन की परत चढ़ा लें।

  7. गहरे होठों पर पहले फाउंडेशन लगाना जरूरी है वर्ना होठों पर लिपस्टिक का रंग बदल जाता है।

  8. नाभि पर नियमित रूप से तेल लगाने से होंठ नहीं फटते।

  9. मेकअप पूरा होने पर ही लिपस्टिक लगाएं।

  10. होठों के सौन्दर्य के लिए दूध, नींबू, ग्लिसरीन, केसरयुक्त क्रीम अथवा गुलाब की पंखुड़ियों का पेस्ट बनाकर रोज इससे होठों की मालिश करनी चाहिए।

  11. होठों पर लाइन अप सदैव लिपस्टिक के रंग से गहरे रंग की पेंसिल से करें। लाइन अप करने के बाद टिशू पेपर से इसे हल्का कर दें।

  12. उचित आहार के अभाव में भी होठों की त्वचा बेरौनक हो सकती है। इसलिए होठों के स्वाभाविक सौंदर्य को बनाए रखने के लिए अपने आहार में हरी सब्जियां, दही, सलाद, फल और मेवा का पर्याप्त मात्रा में सेवन करें।


                                                              


Post a Comment

0 Comments