Header Ads Widget

We’re here to help you live your healthiest, happiest life.

टेलीविजन एक्ट्रेस गहना वशिष्ट को दिल का दौरा। क्या है कारण


काम का भारी दवाब तथा तनाव तथा अत्यंत व्यस्त जीवन शैली के कारण किस तरह से कम उम्र दिल का दौरा जानलेवा साबित होने लगा है वह टेलीवुड की एक्ट्रेस गहना वशिष्ट के उदाहरण से पता चलता है जिन्हें 31 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट हुआ और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। गहना को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है।



गहना का इलाज मुंबई के मलाड इलाके में रक्षा हॉस्पिटल में चल रहा है। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि लो ब्लड प्रेशर के चलते उन्हें कार्डियक अरेस्ट का सामना करना पड़ा। डॉक्टरों की इसकी भी आशंका है कि किसी एनर्जी ड्रिंक या फिर दवा के रिएक्शन की वजह से भी उनकी यह स्थिति हो सकती है।
सूत्रों का कहना है कि गहना गुरुवार की दोपहर मड आइलैंड में एक वेब सीरीज की शूटिंग कर रही थीं, वहीं वह अचानक बेहोश हो गईं। 


कौन हैं गहना वशिष्ट 
गहना वशिष्ट को हॉट एक्ट्रेस माना जाता है। उनका असली नाम वन्दना तिवारी है। गहना की मां अब इस दुनिया में नहीं है। उनके पिता बिज़नेसमैन है जो गहना से अलग रहते है। वह कई  गैर सरकारी संगठन के लिए काम करती रहती है । गहना बिग बॉस को लेकर लगातार सुर्खियों में रही है। गहना वशिष्ठ कई बड़े बैनर की फिल्म में काम कर रही है। 
बॉलिवुड और टॉलीवुड में अपने हॉटनेस के कारण सुर्खियों में रहने वालीं एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ कई फिल्मों में अपने रोल के मुताबिक बिकिनी में दिखाई दी हैं।
एक्ट्रेस गहना छत्तीसगढ़ के कट्टर ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखती हैं। बचपन की ख्वाहिश थी कि वह इंडियन आर्मी का हिस्सा बनें। लेकिन अभिभावकों को यह मंजूर नहीं था। पिता की चाहत थी कि बिटिया इंजीनियर बने। मां चाहती थीं कि वह उनकी तरह डॉक्टर बनें। इन सबसे दो कदम आगे निकलकर गहना ने मॉडलिंग में अपना करियर बनाया। 

कम उम्र में दिल का दौरा
चिकित्सकों का कहना है कि पहले 60 वर्ष की उम्र में लोगों को दिल का दौरा पड़ता था, लेकिन अब 20 से 40 वर्ष के युवा भी हृदयाघात के शिकार हो रहे हैं। आज 75 फीसद मरीज हृदयाघात, फिर हार्ट फेल्योर के 10 फीसद व दिल की गति कम होने के 12 से 15 फीसद मरीज आते हैं। वाल्व खराब होने के भी तीन से सात फीसद मरीज आते हैं। अब प्रदूषण भी हृदयाघात का कारण बन रहा है।
कम उम्र में दिल के दौरे के मुख्य कारण 
गलत खान-पान, अनियमित जीवनशैली, व्यायाम न करना, फास्ट फूड-जंक फूड व शराब, तंबाकू उत्पादों का सेवन, ज्यादा तला-भुना खाना, तनाव होना, नमक अधिक खाना, शुगर, बीपी या मोटापा होना, हाई कैलोरी लेना, उक्त वजहों से कोलेस्ट्रॉल बढ़ना, हीमोग्लोबिन की कमी या एनीमिया होना।


 


 


Post a Comment

0 Comments