Header Ads Widget

We’re here to help you live your healthiest, happiest life.

उच्च रक्तचाप के इन अनजाने कारणों को जानें

उच्च रक्तचाप के सामान्य कारणों से आप परिचित ही हैं। और इनसे दूर रहने की सलाह भी दी जाती है। लेकिन, कई कारण ऐसे भी हैं, जिनके बारे में हमें ज्यादा जानकारी नहीं है। 
रक्तचाप के छुपे हुए कारण
यह तो हम जानते ही हैं कि उच्च रक्तचाप या हायपरटेंशन का संबंध अधिक वजन और व्यायाम की कमी से होता है। और हम यह भी जानते हैं कि ज्यादा नमक का सेवन और धूम्रपान भी आपका वजन बढ़ा सकते हैं। लेकिन, कुछ ऐसे कारण भी हैं, जिनके बारे में आपने विचार नहीं किया 
दवायें 
दवाओं का उपयोग हम सेहतमंद रहने के लिए करते हैं, लेकिन कुछ दवायें हमारा रक्तचाप बढ़ा सकती हैं। इनमें एंटीडिप्रेसेंट्स और गर्भ निरोधक गोली शामिल हैं। इसके अलावा नॉन-स्टेरॉयडिकल दवाओं का सेवन भी आपका रक्तचाप बढ़ा सकता है। दर्द के लिए ली जाने वाली सामान्य दवाओं का लंबे समय तक उपयोग भी आपका रक्तचाप बढ़ा सकता है।
हर्बल दवायें 
प्राकृतिक दवाओं का दुष्प्रभाव भी आपको बीमार कर सकता है। ये दवायें या तो आपके रक्तचाप पर असर डालती हैं या फिर इनके असर से रक्तचाप के लिए ली जाने वाली अन्य दवाओं की कार्यक्षमता पर असर पड़ता है। अगर आप उच्च रक्तचाप का इलाज करवा रहे हैं, तो जरूरी है कि आप अपने डॉक्टर को इस बारे में जरूर सूचित करें कि आप कौन सी हर्बल दवाओं का सेवन कर रहे हैं।
नींद की कमी
यह बात पूरी तरह से साबित नहीं हुई है, लेकिन शोध इस बात को प्रमाणित करते हैं कि रात को छह घंटे से कम सोने से आपको उच्च रक्तचाप की बीमारी हो सकती है। तनाव हॉर्मोंस को नियंत्रित करने और अपने तंत्रिका तंत्र के सुचारू रूप से काम करने के लिए जरूरी है कि आप पर्याप्त मात्रा में नींद लें। इससे रक्तचाप सही रहता है। रात को कम से कम सात से आठ घंटे की नींद जरूरी है।
फलों का रस
एक शोध के अनुसार अधिक मात्रा में फ्रूक्टोस का सेवन करने वाले महिलाओं और पुरुषों को उच्च रक्त्चाप होने का खतरा अधिक होता है। फ्रूक्टोस ऐसा तत्व है जो डिब्बाबंद जूस, स्पोर्ट्स ड्रिंक्स और फ्लेवर्ड पानी में मिलता है। एक शोध के अनुसार रोजाना तीन कप ब्लैक टी का सेवन करने से रक्तचाप के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
शराब का सेवन 
संतुलित मात्रा में शराब के सेवन के कुछ स्वास्थ्य लाभ हो सकते हैं, लेकिन ज्यादा शराब आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए अधिक मात्रा में शराब पीने से बचें। इसके साथ ही ड्रग्स का सेवन भी आपके लिए अच्छा नहीं। इससे भी रक्तचाप बढ़ सकता है।
तनाव 
तनाव और उच्च रक्तचाप के संबंधों के सभी आयामों को अब भी समझने का प्रयास किया जा रहा है। हम जानते हैं कि जब आप तनाव में होते हैं, तब आपका रक्तचाप अस्थायी रूप से बढ़ जाता है। लेकिन, गंभीर तनाव का उच्च रक्तचाप पर पड़ने वाले स्थायी प्रभावों को अभी समझा जा रहा है। यह भी कहा जाता है कि जब आप तनाव में होते हैं, तब आप अधिक खाते, पीते हैं और साथ ही आपकी नींद भी कम हो जाती है। ये सब कारण उच्च रक्तचाप को जन्म देते हैं।


Post a Comment

0 Comments