23 अक्तूबर, 2019 : अभिनेत्री काजल अग्रवाल को रमी खेलना बहुत पसंद है और शायद यही कारण है कि वह खेलप्ले रमी से जुड़ी है। खेलप्ले रमी का चेहरा बनने पर स्वयं काजल ने बताया, ''एक आम भारतीय की तरह मैं भी मनोरंजन के लिए रमी खेलती हूं। मुझे खेलप्ले रमी का आधिकारिक तौर पर हिस्सा बनने की बेहद खुशी है क्योंकि यह भारत में आॅनलाइन रमी की प्रमुख कम्पनियों में एक है।''
काजल ने बताया, ''केपीआर की पहल से भारत आनलाइन गेमिंग का हिस्सा बनेगा जो आज ज़रूरी है। लोग डिजिटल दुनिया में रमी का आनंद ले पाएंगे। भारत में रमी का बढ़ता जुनून देख कर मैं दंग हूं। केपीआर की इस पहल से आज की पीढ़ी डिजिटल माध्यम से इस गेम में दिलचस्पी लेगी।''
इस करार पर श्री चैतन्य सालुंके, मार्केटिंग प्रमुख- खेल ग्रुप ने कहा, ''काजल का हमारे ब्राण्ड का चेहरा बनना बहुत खुशी की बात है क्योंकि इससे हमारे ब्राण्ड और इस खेल के बारे में अधिक से अधिक लोग जानेंगे। इसके अतिरिक्त इस करार से लोग रमी से जुड़ेंगे और यह जानेंगे कि यह कौशल का खेल है जिसमें मस्ती और रोमांच भी है। हम भारत में रमी के पायनियर हैं और खेलप्ले रमी के रोमांचक प्लैटाॅर्म पर अधिक से अधिक यूजरों का स्वागत् करते हैं।''
भारत की आनलाइन इंडस्ट्री का 2023 तक 11,900 करोड़ रूपए का हो जाने का अनुमान है। केपीएमजी रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में 22 प्रतिशत सीएजीआर की दर से यह तेजी से बढ़ रही है। इसमें और तेजी लाने के मकसद से खेलप्ले रमी ने 30 लाख यूजरों का डाटाबेस तैयार किया है।
खेलप्ले रमी प्लैटफाॅर्म देने के पीछे मकसद ऐसे ग्राहकों के हिसाब से और खास उनके लिए सुविधा देना है जिन्हें डाटा और स्मार्टफोन/ कम्प्युटर की सुविधा है। रमी के दीवानों को अक्सर गेमिंग वेबसाइट की तलाश होती है जहां उन्हें एक जगह रमी के वैरियंट के साथ आर्थिक लेन-देन की संपूर्ण सुरक्षा और प्रोफाइल की सही जानकारी और निःशुल्क और नकद कार्ड गेम खेलने की सुविधा मिले।
0 Comments