Header Ads Widget

We’re here to help you live your healthiest, happiest life.

सोशल मीडिया के तनावों से छुटकारा दिलाएगा योग

खजुराहो में आयोजित होगा सफलता एवं टेक्नो स्ट्रेस प्रबंधन में योग पर अंतराष्ट्रीय सम्मेलन

नई दिल्ली, 24 अक्तूबर। आधुनिकता और भागदौड़ से भरे जीवन में सोशल मीडिया और टेक्नोलाॅजी के बढ़ते हस्तक्षेप के कारण उत्पन्न तनाव से मुक्ति पाने में क्या भारत की प्राचीन विद्या योग कारगर साबित हो सकती है। इस विषय पर विचार—विमर्श के लिए खजुराहो में अगले महीने एक अंतराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दुनिया भर के 10 देशों के योग विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। यह सम्मेलन खजुराहो के होटल रामांदा में 16 से 18 नवम्बर तक होगा।
''सफलता एवं तकनीकी तनाव प्रबंधन के लिए योग'' विषय पर अंतराष्टीय सम्मेलन के संयोजक एवं स्वामी विवेकानंद विष्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष गगन सिंह ठाकुर ने आज नई दिल्ली के कंस्टीचयूशन क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए बताया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ''फिट इंडिया मूवमेंट'' की प्रेरणा से आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में राजनीति, समाज सेवा और चिकित्सा जैसे विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों के अलावा बालीवुड हस्तियां भी हिस्सा लेंगी। इस सम्मेलन में केन्द्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने अपनी उपस्थिति की मंजूरी दी है। इसके अलावा बालीवुड की जिन हस्तियों के इस सम्मेलन में हिस्सा लेने की संभावना हैं उनमें रवि किशन, शिल्पा शेट्टी और आशुतोष राणा प्रमुख हैं।
पंडित नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि यह अंतराष्ट्रीय सम्मेलन देश की प्रतिभाओं को भी एक अवसर प्रदान करने तथा स्वास्थ्य के प्रति समाज में जागरूकता लाने के उदेश्श्य से आयोजित किया जा रहा है।
श्री गगन सिंह ठाकुर ने बताया कि आम के समय में सोशल मीडिया तथा विभिन्न तकनीकों के बढ़ते उपयोग के कारण खास तौर पर युवा पीढ़ी विभिन्न मानसिक समस्याओं एवं तनाव से ग्रस्त हो रही है। योग तथा भारतीय जीवन प्रणाली की मदद से इन तनावों से छुटकारा पाया जा सकता है। इस विशय पर विचार - विमर्श एवं शोध को आगे बढ़ाने में यह अंतराष्ट्रीय सम्मेलन महत्वपूर्ण साबित होगा।


Post a Comment

0 Comments