Header Ads Widget

We’re here to help you live your healthiest, happiest life.

बच्चों ने मनाया जन्मदिन का जश्न

प्रत्येक छात्र के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण उसका जन्म दिन होता है। द विज़डम ट्री स्कूल ने जन्मदिन के महत्व को बनाए रखने के लिए  अपने प्री-प्राइमरी विंग के बच्चों के लिए जन्मदिन का आयोजन किया।
समारोह की शुरुआत बड़े धूम-धाम से हुई। जन्मदिन मनाने के लिए प्री-प्राइमरी विंग के सभी बच्चों को  एम. पी. हॉल में एकत्रित किया गया। प्री-प्राइमरी के सभी बच्चे रंग-बिरंगें ड्रेस में आए थे। इस समारोह  का मुख्य आकर्षण डोरेमोन के आकार का एक विशाल चॉकलेट केक था । केक काटने की रस्म के बाद नन्हे बच्चें म्यूजिक की धुन पर थिरकने लगे और सभी ने बहुत मज़े किए ।
विद्यालय के अध्यक्ष श्री के. के. श्रीवास्तव ने जन्मदिन के अवसर पर सभी बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य और उनकी खुशियों की कामना की । प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुनीता ए. शाही ने सभी बच्चों को बर्थडे का ताज और टियारा पहनाया तथा उन्हें जीवन में सफल होने के लिए आशीर्वाद दिया।


 


Post a Comment

0 Comments