Header Ads Widget

We’re here to help you live your healthiest, happiest life.

फिल्मों के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्वराज कपूर और मनु महाराज की जोड़ी आगे आये


– विनाेद कुमार

मुम्बई में आयोजित छठवें  ग्लोबल फिल्म एवं टूरिज्म कॉन्क्लेव में लोकप्रिय उद्यमी, सामाजिक कार्यकर्ता स्वराज कपूर और मनु महाराज पहुंचे जहा पर बॉलीवुड के दिग्गज अब्बास-मस्तान और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ साथ कई फिल्मी हस्तियां भी इस इवेंट में शामिल रहे ।

स्वराज कपूर, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के बहुत ही करीबी मित्र है, नवाज और स्वराज कपूर को आपस में फिल्मों को लेकर चर्चा करते हुए पाया गया | मनु महाराज और स्वराज कपूर ने बताया की हमारी बात फिल्मों के माध्यम से रोजगार और पर्यटन को लेकर हुई, कैसे रोजगार के साथ साथ पर्यटन को बढ़ाया जाय, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को फायदा हो और कई आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर भी चर्चा हुई।

अब्बास –मस्तान के साथ स्वराज कपूर की खास बातचीत हुई जिसमे फिल्मों को लेकर भी चर्चा हुई । छठे ग्लोबल फिल्म टूरिज्म कंक्लेव में कई हस्तियां आईं जिनमें  स्वराज कपूर, मनु महाराज, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, अब्बास-मस्तान, फैजल मलिक और हरिहरन जी थे । 

स्वराज की पृष्ठभूमि प्रभावशाली है । उनके पिता बारिस्टर मनमोहन कपूर, एक प्रमुख प्रकाशक थे, जबकि उनकी मां शिक्षकों के परिवार से थीं और सैन्य से जुड़ी थीं। स्वराज ने अपने करियर में कई बड़े बड़े काम किए है और करते रहते है।

स्वराज कमोडिटी व्यापार में भी अपनी कदम रखे है,  ब्रांड निर्माण की बात करें तो स्वराज ने हाउस ऑफ मिराबेल, एल्बो रूम, ही सैड शी सैड, और लेमोड जैसे सफल ब्रांड बनाए। उन्होंने कपड़ों की लाइनें और अन्य ब्रांडों में निवेश किया। 

वह पानी और पर्यावरण को लेकर बहुत भावुक है, उनका कहना है की पर्यावरण को संरक्षित करना ही भविष्य है | उन्होंने अब मनु महाराज के साथ मिलकर 251 गरीब जोड़ों की शादी कराने के लिए हाथ मिलाया है। वे कन्यादान से बड़ा दान कुछ भी नहीं मानते हैं। उनका मानना है कि व्यापार और मनोरंजन व्यवसाय का मिश्रण, अगर इनको अच्छे तरीके के साथ जोड़ा जाए तो समाज में क्रांति आ सकती है | 

वही अगर हम मनु महाराज की बात करें तो मनु विश्व प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित विश्वनाथ के पुत्र और प्रसिद्ध "पद्म विभूषण" पंडित जसराज जी के शिष्य है, एक संगीतकार के रूप में अपनी यात्रा शुरू कर आज वह एक सफल व्यवसायी हैं , जो अब एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के मालिक हैं जो दुनिया भर में कार्यक्रम आयोजित करती है। हर साल, मनु महाराज संगीत समारोह का आयोजन करते हैं और अभी स्वराज कपूर के साथ मिलकर फिल्मों और संगीत वीडियो के निर्माण में शामिल हैं।

एक सफल व्यवसासी होने के साथ  - साथ मनु महाराज  एक विनम्र और जमीन से जुड़े व्यक्ति भी हैं। कोई भी व्यक्ति अगर उनके पास मदद के लिए पहुंचे तो वो अपनी जी-जान लगा कर उसकी मदद करते है।

Post a Comment

0 Comments